Iltija's response came after her detention was allowed to meet her mother. Iltija said on the Supreme Court's decision that her faith in the judiciary has been restored. Iltija said, 'When the Indian government was not giving me my fundamental rights, my civil liberties, I had no choice but to knock at the door of the judiciary, on which I am confident. Today my faith in the judiciary is restored.
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मां से मिलने की इजाजत दे दी है। इल्तिजा ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने अथॉरिटीज से अपील की थी कि उन्हें उनकी मां महबबूा मुफ्ती से मिलने की इजाजत दी जाए। वहीं, नजरबंद की गई उनकी मां से मिलने की इजाजत के बाद इल्तिजा की प्रतिक्रिया आई है।इल्तिजा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि न्यायपालिका के प्रति उनका विश्वास बहाल हुआ है। इल्तिजा ने कहा, 'जब भारत सरकार मुझे मेरे मौलिक अधिकार, मेरी नागरिक स्वतंत्रता नहीं दे रही थी तो मेरे पास न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाने के अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं था, जिसपर मुझे पूरा भरोसा है। न्यायपालिका में मेरा विश्वास आज और बहाल हुआ है।
#MehboobaMufti #IltijaMufti #SupremeCourt #Article370